himachal pradesh के chamba जिले में सड़क हादसे में एक school student की मौत हो गई, जबकि नौ injured हो गए हैं। मंगलवार को chamba sarahan broad पर Bolero vehical दुर्घटनाग्रस्त हो गई। accident में गाड़ी का चालक भी घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद निजी गाड़ियों व एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।